दो आईएएस के प्रभार में हुआ फेरबदल, सुधाकर के लिए असंवर्गीय पद को संवर्गीय पद के समकक्ष किया गया घोषित

Update: 2022-06-24 09:03 GMT
दो आईएएस के प्रभार में हुआ फेरबदल, सुधाकर के लिए असंवर्गीय पद को संवर्गीय पद के समकक्ष किया गया घोषित
  • whatsapp icon

रायपुर। राज्य सरकार ने दो आईएएस के प्रभार में फेरबदल किये हैं। 2003 बैच के आईएएस ईमिल लकड़ा को लोक आयोग रायपुर के सचिव के पद से सचिव छतीसगढ़ शासन के पद पर पदस्थ किया गया है। आदेश में फिलहाल उनके विभागों का उल्लेख नही किया गया है। इसके साथ ही 2012 बैच के सुधाकर खलको को अपने वर्तमान दायित्वो की जगह लोक आयोग रायपुर में सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। श्री खलको के कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से सचिव लोक आयोग के असंवर्गीय पद को संवर्गीय पद के समकक्ष भी घोषित किया गया है। देखें आदेश:-



Tags:    

Similar News