IAS ट्रांसफरः छत्तीसगढ़ में निकल सकती है आईएएस की लिस्ट, बोर्ड के एमडी के साथ कुछ कलेक्टरों के बदलने की अटकलें

Update: 2022-04-12 13:25 GMT
IAS ट्रांसफरः छत्तीसगढ़ में निकल सकती है आईएएस की लिस्ट, बोर्ड के एमडी के साथ कुछ कलेक्टरों के बदलने की अटकलें
  • whatsapp icon

रायपुर, 12 अप्रैल 2022। छत्तीसगढ़ में आजकल में आईएएस की एक लिस्ट निकल सकती है। इसमें बोर्ड के एमडी के साथ कुछ कलेक्टर भी बदल सकते हैं।

इन अधिकारियों का ट्रांसफर लंबे समय से प्रतिक्षित है। अब चूकि खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव संपन्न हो चुका है। ऐसे में, संकेत हैं जल्द ही आईएएस की एक लिस्ट निकलेगी। वैसे, कलेक्टरों की बड़ी लिस्ट मई एंड तक निकलेगी। मगर पारफारमेंस से नाराज दो-एक कलेक्टरों को सरकार फौरी तौर पर हटा सकती है। इन कलेक्टरों के खिलाफ गंभीर शिकायतें भी हैं। स्वास्थ्य विभाग में भी कुछ तब्दीलियां की जा सकती है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मई के पहले हफ्ते में विधानसभा के दौरे पर निकलेंगे। मंथन इस पर भी चल रहा कि कलेक्टरों की बड़ी सर्जरी सीएम के दौरे के बाद किया जाए, या पहले। बाद में अगर होगा तो मेगा फेरबदल के लिए एक महीने और वेट करना होगा।

Tags:    

Similar News