बड़ी खबर: IAS रीना कंगाले के स्थान पर प्रभारी सीईओ से चुनाव आयोग सहमत नहीं, नए CEO के लिए 3 दिन में मांगा पैनल

Update: 2022-06-28 12:01 GMT

रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने रीना बाबा साहेब कंगाले के स्थान पर भुवनेश यादव को प्रभारी चीफ इलेक्शन ऑफिसर (सीईओ) बनाने पर खुश नहीं है। आयोग ने इस संबंध में चीफ सिक्रेट्री को पत्र लिखा है कि और इस बात की आपत्ति जताई है कि उनसे बिना अनुमति लिए कैसे सीईओ अपॉइंट कर दिया गया। आयोग ने सचिव स्तर के तीन आईएएस का पैनल मांगा है। इनमें से किसी एक के नाम पर आयोग टिक लगाएगा।

177 दिनों की छुट्टी पर हैं रीना


राज्य सरकार ने चार जनवरी 2020 को 2003 बैच की आईएएस रीना बाबा साहेब कंगाले को सीईओ बनाया था। इसके बाद निर्वाचन आयोग की अनुमति लेकर अधिकारियों की कमी के मद्देनजर मार्च 2021 में महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव की जिम्मेदारी दी गई। फरवरी महीने में कंगाले 177 दिनों की लंबी छुट्टी पर चली गईं। इसके साथ ही राज्य सरकार ने 2006 बैच के आईएएस भुवनेश यादव को सीईओ और सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग की भी जिम्मेदारी दी थी। निर्वाचन आयोग ने इसी बात पर आपत्ति जताई है कि आयोग से बिना अनुमति लिए भुवनेश को सीईओ की जिम्मेदारी कैसे दे दी गई? शासन को अब एक जुलाई तक नया पैनल भेजना होगा।

Tags:    

Similar News