IAS को मौत के बाद प्रमोशन: बिहार में आईएएस के प्रमोशन में गजब गफलत... 25 प्रमोट किए गए, जिनमें 14 रिटायर, 2 मृत
NPG डेस्क। बिहार सरकार में आईएएस अफसरों के प्रमोशन में बड़ी गफलत सामने आई है। इसका खुलासा 25 आईएएस अफसरों की प्रमोशन लिस्ट जारी होने के बाद हुआ। सरकार ने जिन 25 आईएएस अफसरों को प्रमोट किया है, उनमें से 14 रिटायर अफसरों को ही नहीं, बल्कि दो उन अफसरों को भी प्रमोट किया गया है, जिनकी मौत हो चुकी है। इन अफसरों को मरणोपरांत प्रमोशन दिया गया है।
दरअसल, बिहार में आईएएस अफसरों का प्रमोशन काफी समय से लंबित था। इस बात का अंदाज ऐसे लगा सकते हैं कि 14 अफसर प्रमोशन के इंतजार में रिटायर भी हो गए थे। आखिरकार सरकार ने 25 IAS अफसरों को साल 2016 व 2017 के प्रभाव से ही एडिश्नल सिकरेट्री के रैंक में पदोन्नत किया गया है। कोरोना की वजह से मृत दो आईएएस अफसर विजय रंजन और रामेश्वर पांडेय को भी राज्य सरकार ने 2017 से एडिश्नल सिकरेट्री बनाया है। सामान्य प्रशासन विभाग का तर्क है कि कुछ व्यवधान की वजह से काफी दिनों से आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन लंबित था।
इन अफसरों का रिटायरमेंट के बाद प्रमोशन
जिन 14 IAS अफसरों को रिटायरमेंट के बाद प्रमोशन दिया गया है, उनमें राकेश मोहन, दयानंद मिश्रा, राजकुमार सिन्हा, श्याम किशोर, अरुण कुमार, ओमप्रकाश पाल, निवेदिता राय, जयशंकर प्रसाद, पंकज पटेल, मनोज कुमार झा, कृष्णानंद सिंह, विमिलेश कुमार झा, रिषिदेव झा, संजकुमार सिंह और प्रभूराम शामिल हैं। पूर्व अधिकारियों के मुताबिक अब उन्हें प्रमोशन मिलने की तिथि से वेतन वृद्धि का लाभ और एरियर मिलेगा।