आईएएस जेपी मौर्या बोले, सोशल मीडिया में मुझे और मेरी पत्नी को बदनाम करने की कोशिश...कृपया फेक न्यूज को इग्नोर करें

Update: 2022-10-14 06:49 GMT

रायपुर। इडी के छापे के बीच आईएएस और डायरेक्टर माईनिंग जेपी मौर्या का एक मैसेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने लिखा है कि मुझे और मेरी पत्नी को सोशल मीडिया में बदनाम किया जा रहा है। उनके बारे में लगातार दुष्प्रचार किया जा रहा है...गलत खबरें चलाई जा रही है...कृपया इसे इग्नोर करें। मौर्या 2010 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। इस समय वे माईनिंग डायरेक्टर के साथ ही माईनिंग कारपोरेशन के एमडी और आवास पर्यावरण के डायरेक्टर भी हैं।

ईडी ने 11 अक्टूबर को देवेंद्र नगर के उनके बंगले पर दबिश दी थी। वहीं कलेक्टर पत्नी रानू साहू के रायगढ़ स्थित सरकारी आवास को जांच के घेरे में लिया था। छापे के बाद से सोशल मीडिया में आईएएस दंपति के बारे में कई तरह की बातें चल रही है। इसको लेकर जेपी मौर्या ने मैसेज जारी किया है। उसमें लिखा है कि मुझे और मेरी पत्नी को जानबूझकर कुछ लोग बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं अपने सरकारी आवास पर हूं और कल आफिस ज्वाईन करूंगा।  

Tags:    

Similar News