IAS प्रभार परिवर्तन: रीता शांडिल्य को तकनीकि शिक्षा रोज़गार,नीलम को राजस्व और आपदा प्रबंधन, आकाश दंतेवाड़ा के CEO

Update: 2021-10-25 07:34 GMT

रायपुर,25 अक्टूबर 2021। राज्य सरकार ने IAS के प्रभार विभाग में परिवर्तन किया है। रीता शांडिल्य को तकनीकि शिक्षा एवं रोज़गार विभाग का सचिव,नीलम महादेव एक्का को सचिव राजस्व आपदा प्रबंधन राहत पुनर्वास आयुक्त एवं आयुक्त भू अभिलेख बनाए गए हैं। जबकि भुवनेश यादव विशेष सचिव उच्च शिक्षा बने रहेंगे।

इसी आदेश में 2017 बैच के IAS आकाश छिकारा को मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत दंतेवाड़ा बनाया गया है।

राज्य सरकार ने अब से कुछ देर पहले आदेश जारी किए है। देखिए आदेश



 


Similar News