भीषण सड़क हादसा: खड़े कंटेनर में तेज रफ्तार कार घुसी, पति-पत्नी समेत 4 लोगों की हुई मौत, दो की हालत नाजुक
रांची 11 फरवरी 2022. टाटा-रांची मुख्य मार्ग एनएच 33 चांडिल थाना क्षेत्र के नारगाडीह गांव के पास शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे सड़क दुर्घटना हो गई. इसमें बड़काखाना से जमशेदपुर की ओर जा रही एक आर्टिका कार (जेएच 24 एफ 7993) ने पहले से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इससे कार में सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे में कार में सवार पति सुरेश करमाली व पत्नी रेणुका देवी समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार सभी छह लोग हजारीबाग के बड़कागांव से जमशेदपुर गृह प्रवेश के अनुष्ठान में शामिल होने के लिए आ रहे थे. चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नारगाडीह के पास कार चालक ने वाहन पर अपना संतुलन खो दिया. सड़क के किनारे खड़े कंटेनर के पिछले हिस्से से कार की जोरदार टक्कर हो गई। घटना की जानकारी मिलते के बाद चांडिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार में फंसे लोगों व मृतकों के शव को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका.
इधर, मृत पति-पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इलाज के दौरान दो अन्य लोगों की भी मौत हो गयी. इस तरह कार सवार चार लोगों की मौत हो गयी है. इनमें एक बच्ची भी शामिल है.
मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ जिले के बड़काकाना से जमशेदपुर जा रही एक आर्टिका कार पहले से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे कार में सवार सुरेश करमाली और उनकी पत्नी रेणुका देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्ची व तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों की स्थिति नाजुक थी. इलाज के दौरान बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गयी.