गृह-शिक्षा सचिव बदले... मनोज पिंगुआ संभालेंगे गृह और जेल विभाग, शिक्षा की जिम्मेदारी भारतीदासन को

एसीएस सुब्रत साहू को वन विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई, गृह-जेल से मुक्त हुए

Update: 2022-04-25 11:49 GMT

रायपुर, 25 अप्रैल रायपुर। राज्य सरकार ने बड़े स्तर पर बदलाव करते हुए गृह व शिक्षा जैसे दो अहम विभागों की जिम्मेदारियां बदली हैं। सीएस भूपेश बघेल के एसीएस सुब्रत साहू को गृह व जेल विभाग से मुक्त करते हुए यह जिम्मेदारी प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ को दी गई है। वहीं एस. भारतीदासन को स्कूल शिक्षा सचिव बनाया गया है। स्कूल शिक्षा सचिव की जिम्मेदारी डॉ. कमलप्रीत सिंह संभाल रहे थे।

सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेश के मुताबिक अब एसीएस सुब्रत साहू एसीएस सीएस सेक्रेटेरियट के साथ-साथ वन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, वाणिज्य एवं उद्योग (रेल लाइन परियोजनाएं), आवास एवं पर्यावरण, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, पीएचई की जिम्मेदारी देखेंगे।

इसी तरह मनोज पिंगुआ प्रमुख सचिव गृह एवं जेल, वाणिज्य एवं उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम, ओएसडी सह निवेश आयुक्त राज्य औद्योगिक विकास निगम मुख्यालय दिल्ली, प्रमुख आवासीय आयुक्त की जिम्मेदारी संभालेंगे।

एस. भारतीदासन अब सेक्रेटरी टू सीएम, स्कूल शिक्षा विभाग देखेंगे। उनके स्थान पर तंबोली अय्याज फकीरभाई को राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना नरवा गरुवा घुरवा बाड़ी का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा डॉ. प्रियंका शुक्ला को नगरीय प्रशासन विभाग का संचालक बनाया गया है।

आईएएस डॉ. कमलप्रीत सिंह सचिव कृषि एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग, प्रभारी कृषि उत्पादन आयुक्त, सचिव कृषि (उद्यानिकी, मत्स्यपालन, दुग्धपालन, गोठान) विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे।

नए जिले अब अस्तित्व में, बंटवारे की प्रक्रिया शुरू होगी

राज्य सरकार ने पांच नए जिलों खैरागढ़ छुईखदान गंडई, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, मोहला मानपुर चौकी, सारंगढ़ बिलाईगढ़ और सक्ती के लिए ओएसडी की नियुक्ति कर दी है। इसके साथ ही अब नए जिले अस्तित्व में आ जाएंगे। ओएसडी नए जिलों के लिए दफ्तर से लेकर अन्य सेटअप की जिम्मेदारी संभालेंगे। साथ ही, फाइलों का भी बंटवारा होगा। अब तक यह ट्रेंड रहा है कि ओएसडी ही नए जिलों के कलेक्टर बनते हैं, लेकिन गौरेला पेंड्रा मरवाही में ऐसा नहीं हो पाया था। शिखा राजपूत ओएसडी थीं, लेकिन डोमन सिंह को कलेक्टर बनाकर भेजा गया था। आज जारी आदेश के मुताबिक जगदीश सोनकर खैरागढ़ छुईखदान गंडई, पीएस ध्रुव मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, एस. जयवर्धन मोहला मानपुर चौकी, डी. राहुल वेंकट सारंगढ़ बिलाईगढ़ और नुपूर राशि पन्ना सक्ती की ओएसडी बनाई गई हैं।

Tags:    

Similar News