होली, दिवाली एक साथ: सीएम के पुरानी पेंशन योजना का ऐलान करते ही कर्मचारी आफिसों से निकल कर रंग-गुलाल लगाने लगे, जमकर पटाखे फोड़े

Update: 2022-03-09 07:37 GMT
होली, दिवाली एक साथ: सीएम के पुरानी पेंशन योजना का ऐलान करते ही कर्मचारी आफिसों से निकल कर रंग-गुलाल लगाने लगे, जमकर पटाखे फोड़े
  • whatsapp icon

रायपुर 9 मार्च 2022। मुख्यमंत्री के द्वारा आज बजट में पुरानी पेंशन योजना के बहाली की घोषणा के साथ ही कर्मचारी संघटनो में खुशी की लहर दौड़ गयी है। कर्मचारियों ने घोषणा के बाद वक्त से पहले ही रंग गुलाल खेल कर होली मना डाली। ज्ञातव्य हैं कि 2004 के बाद भर्ती हुए सरकारी कर्मियों की पेंशन बंद कर दी गयी थी। छतीसगढ़ में 2004 के बाद दो लाख 96 हजार कर्मियों की भर्ती छतीसगढ़ में हुई है।राजस्थान में पुरानी पेंशन योजना की बहाली के बाद से छतीसगढ़ में भी कर्मचारी संघटनो को मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से उम्मीद बंधी थी। जिसको पूरा करते हुए सीएम भुपेश ने आज बजट में इसकी घोषणा कर दी। घोषणा होते ही कर्मचारी संघटनो ने जम कर आतिशबाजी कर व रंग गुलाल खेल कर अपनी खुशियां जाहिर की। इसके अलावा सरकारी अधिवक्ताओ के मानदेय में वृद्धि की भी घोषणा सीएम ने की हैं।



Tags:    

Similar News