हाईकोर्ट ने हटाई रोक: रायपुर के पंडरी में प्रस्तावित जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क का रास्ता साफ
Gems and Jewelery Park
बिलासपुर। राजधानी रायपुर के पंडरी में प्रस्तावित जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगाने वाली याचिका को आज खारिज कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क के लिए कृषि मंडी की जमीन आवंटित किए जाने के खिलाफ भाजपा के पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने 2020 में हाईकोर्ट में एक याचिका दखिल की थी। इसके आधार पर तब कोर्ट ने इस योजना पर रोक लगा दी थी। मंगलवार को मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने याचिका को निराधार बताते हुए उसे खारिज कर दिया।
2019 में सरकार ने की थी घोषणा
जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क के निर्माण की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2019 में घोषणा की थी। इस योजना में पंडरी में करीब दस लाख वर्ग फीट में जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क विकसित करने की योजना है। इसका भवन 10 मांजिला होगा और उसमें दो हजार दुकान बनाने का प्रस्ताव है।