CM हेमंत के खास पंकज मिश्रा के यहां ED का छापा, 3 करोड़ रुपये कैश बरामद...
डेस्क: झारखंड सीएम हेमंत सोरेन प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सहित दर्जन से अधिक कारोबारियों के यहां ईडी की टीम ने धावा बोला। इन छापों में 3 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश और हजारों करोड़ की संपत्ति मिलने का दावा किया जा रहा है। पंकज मिश्रा के खिलाफ ED की टीम ने शुक्रवार को छापेमार कार्रवाई की। ईडी की टीम ने उनके और उनके सहयोगियों के साहेबगंज, बरहरवा और मिर्जाचौकी में बिहार और बंगाल से बुलाई गई सीआरपीएफ के जवानों के साथ दर्जनभर से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर 3 करोड़ नगद समेत 500 एकड़ की ज़मीन और करोड़ों की संपत्ति से जुड़े दस्तावेज जब्त किए हैं। इस बीच पंकज मिश्रा को उत्तराखंड से हिरासत में लेकर ED की टीम दिल्ली पहुंच गई है।
जानकारी के मुताबिक, इडी ने टेंडर विवाद में दर्ज मामले में शुक्रवार को हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि झामुमो नेता पंकज मिश्रा सहित 14 लोगों के 18 ठिकानों पर छापा मारा। छापेमारी के दायरे में माइनिंग के व्यापार से संबंधित लोगों को शामिल किया गया है। इडी ने यह कार्रवाई बरहरवा थाने में दर्ज टेंडर मैनेज करने से संबंधित मामले में मनी लाउंड्रिंग के आरोप में की है।
इडी ने शुक्रवार की सुबह संतालपरगना के साहिबगंज, राजमहल और बरहरवा में संबंधित लोगों के ठिकानों पर छापा मारा। छापेमारी के दायरे में पंकज मिश्रा और उससे संबंधित पत्थर व्यापारियों व ठेकेदारों के ठिकाने शामिल थे. इस दौरान व्यापारिक गतिविधियों से जुड़े दस्तावेज जब्त किये गये. इसमें पत्थरों के वैध और अवैध व्यापार से जुड़ी अहम सूचनाएं भी शामिल हैं।
छापेमारी में इस मामले के नामजद अभियुक्त पंकज मिश्रा अपने घर पर नहीं मिले। पारिवारिक सदस्यों ने इलाज के लिए पंकज के राज्य से बाहर जाने की सूचना दी। इसके बाद इडी के अधिकारियों ने फोन पर संपर्क कर इलाज में बाधा नहीं होने की स्थिति में उसे वापस लौटने का निर्देश दिया. इडी के निर्देश पर पंकज मिश्रा दिल्ली पहुंचा। वहां इडी के अधिकारियों द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है।
इडी ने वर्ष 2020 में बरहरवा थाने में टेंडर विवाद के मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मनी लाउंड्रिंग के आरोप में वर्ष 2022 में प्राथमिकी दर्ज की थी। इसमें पंकज मिश्रा को नामजद अभियुक्त बनाया था। इडी ने इस मामले में पिछले दिनों शंभु नंदन कुमार का बयान दर्ज किया था।
जानकारी के अनुसार, साहिबगंज में पंकज मिश्रा के घर समेत पत्थर कारोबारी बेदू खुडानिया, ट्रांसपोर्टर दाहू यादव, मिर्जाचौकी में टिंकल भगत, पतरू सिंह व राजू भगत, बरहड़वा में भगवान भगत, भवेश भगत व कृष्णा साह, बरहेट में निमाय सील आदि के यहां छापेमारी चल रही है। इधर, राजमहल में छोटू यादव और सोनू सिंह के घर भी ईडी की टीम ने दबिश दी।