छात्रा से रेप, प्रधान पाठक गिरफ्तार: बारहवीं की छात्रा से रेप करने के आरोप में पुलिस की कार्रवाई, छात्रा हुई तीन माह की गर्भवती

Update: 2022-07-11 12:21 GMT
छात्रा से रेप, प्रधान पाठक गिरफ्तार: बारहवीं की छात्रा से रेप करने के आरोप में पुलिस की कार्रवाई, छात्रा हुई तीन माह की गर्भवती
  • whatsapp icon

जशपुर। बारहवीं की छात्रा से रेप के आरोप में कलयुगी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। शिक्षक उसी स्कूल में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ हैं जहां छात्रा अध्ययनरत है।

मिली जानकारी के अनुसार कुनकुरी थाना क्षेत्र के एक शासकीय स्कूल में शिक्षक रामकृष्ण यादव प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ है। आरोपी हेड मास्टर स्कूल मे पदस्थ एक छात्रा को अपने घर मे अलग से ट्यूशन पढ़ाने के लिए बुलाता था और उससे अपने घर के छोटे मोटे काम भी करवाता था। इसी बीच छात्रा को डरा धमका कर उसके साथ बलात्कार किया और घटना की जानकारी किसी को नहीं देने की धमकी दी।

मामले का खुलासा तब हुआ जब छात्रा की तबियत अचानक बिगड़ने लगी और उसे अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों दवारा जांच करने पर छात्रा तीन माह की गर्भवती होने की बात पता चली। छात्रा से जब इसके संबंध में परिजनो ने पूछताछ की तब उसने दुष्कर्मी शिक्षक की करतूत को बताया। छात्रा के परिजन उसे लेकर कुनकुरी थाना पहुँचे। पीड़ितों की शिकायत पार पुलिस ने दुष्कर्म के अलावा एक्ट्रोसिटी का अपराध दर्ज कर आरोपी शिक्षक रामकृष्ण यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

Tags:    

Similar News