हरियाली तीज-2022: कब है तीज, जानिए इस दिन का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Update: 2022-07-20 21:15 GMT

हरियाली तीज-2022: पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं कई व्रत-त्योहार करती है। ईश्वर से अपने साथी का साथ जन्म-जन्मांतर का मांगती है। इसी में एक है हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अखंड सौभाग्य का प्रतीक व्रत हरियाली तीज या श्रावणी तीज। हरियाली तीज शिव और पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक है। इस समय प्रकृति पूरी तरह से हरियाली की चादर ओढ़े रहती है। इस बार हरियाली तीज व्रत 31 जुलाई को है।

हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त

हरियाली तीज तीज शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 31 जुलाई 2022 दिन रविवार को सुबह 3 बजे से शुरू होकर अगले दिन 1 अगस्त दिन सोमवार को सुबह 04 : 20 मिनट पर होगा।

अभिजीत मुहूर्त -

12:07 PM से12:59 PM, अमृत काल –11:43 AM से 01:28 PM, ब्रह्म मुहूर्त – 04:24 AM से 05:12 AM, विजय मुहूर्त-02:17 PM से 03:11 PM , गोधूलि बेला- 06:31 PM से 06:55 PM, निशिता काल- 11:43 PM से 12:26 AM, 01 अगस्त, रवि योग- 02:20 PM से 05:25 AM, 01अगस्त

हरियाली तीज पूजा विधि

हरियाली तीज के दिन सुबह स्नानादि के बाद व्रत का संकल्प लें और साफ-सुथरे कपड़ें पहनें और सोलह श्रृंगार करें। इस दिन हरे रंग का परिधान पहनेंगे तो शिव भगवान प्रसन्न होते हैं। निर्जला तीज उपवास कर मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा करें। आप देवी पार्वती और भगवान शिव की मूर्तियों को मिट्टी और रेत के माध्यम से बना सकती हैं। इन मूर्तियों को पूजा स्थान पर रखें। फिर फूल और बिल्व पत्तियां चढ़ायें और ऊं नम: शिवाय का जाप करें। कथा पढ़ें और सुने अंत मे ंआरती करें और अखंड सौभाग्य की कामना करें।

Tags:    

Similar News