बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आज इन राज्यों से बात करेंगे स्वास्थ्य मंत्री... देश में कोरोना के 1,79,723 नए मामले

Update: 2022-01-10 06:40 GMT
बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आज इन राज्यों से बात करेंगे स्वास्थ्य मंत्री... देश में कोरोना के 1,79,723 नए मामले
  • whatsapp icon

नईदिल्ली 10 जनवरी 2022। बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,79,723 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 46,569 मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से रविवार को 146 लोगों की मौत हो गई है।

देश में कोराना के कुल मामले 3,57,07,727 हो गए हैं। वहीं, एक्टिव केस बढ़कर अब 7,23,619 हो गए हैं। कोरोना से अब तक 3,45,00,172 लोग रिकवर हो चुके हैं। वहीं, अब तक 4,83,936 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके साथ ही डेली पाजिटिविटी रेट बढ़कर 13.29 फीसद जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर बढ़कर 7.92 फीसद हो गई है।

कोरोना के संक्रमण लगातार देश में बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,033 हुई. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,79,723 नए मामले सामने आए.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज दोपहर 3:30 बजे गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव और महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्रियों, अधिकारियों से बात करेंगे और इन राज्यों में COVID-स्थिति पर चर्चा करेंगे.


Tags:    

Similar News