इस गाने पर दादी ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, दीवाने हुए लोग... देखें VIDEO

Update: 2021-12-20 02:30 GMT

नईदिल्ली 20 दिसंबर 2021 I  सोशल मीडिया पर इन दिनों हार्डी संधू और पलक तिवारी के गाने 'बिजली-बिजली' पर कई डांस वीडियो वायरल हो रहे हैं। सेलेब्रिटी से लेकर आम लोग भी इस गाने पर अपने मूव्स दिखा रहे हैं और यह जमकर वायरल हो रहा है। हाल ही में एक दादी ने ऐसा डांस किया कि लोग उनके डांस के दीवाने हो गए। दरअसल, इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। इसमें पलक तिवारी और हार्डी संधू को भी टैग किया गया है। इसमें दिख रहा है कि करीब साठ साल की एक दादी इस गाने पर अपने जबरदस्त स्टेप्स दिखा रही हैं। उन्होंने सफेद टीशर्ट पहन रखी है और मजेदार बात यह कि टीशर्ट पर इंस्टाग्राम का लोगो लगा हुआ है। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। कुछ लोगों ने कहा कि यह काफी जबरदस्त वीडियो है तो कुछ लोगों ने कहा कि वह दादी आपने तो कमाल कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि इस उम्र में यह एनर्जी देखकर लगा रहा है कि दादी बहुत अच्छी डांसर रह चुकी हैं। फिलहाल यहां देखें वीडियो..

बता दें कि हाल ही में पलक तिवारी और हार्डी संधू का गाना 'बिजली-बिजली' रिलीज हुआ है। गाने को सिंगर और कंपोजर बी प्राक ने लिखा है। हार्डी संधू ने इस गाने को अपनी आवाज दी है। फैंस के अलावा कई सेलेब्स ने भी इस गाने पर डांस करते हुए अपने वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। कुछ दिनों पहले पलक ने अपनी मां श्वेता के साथ इसी गाने पर धमाकेदार डांस किया था, जिसका वीडियो वायरल हुआ था।

Tags:    

Similar News