शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, अब CTET परीक्षा से ही बन पाएंगे टीचर
पटना 15 जून 2022। अब सरकार प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा नहीं लेगी। राज्य सरकार ने इस पर रोक लगा दी है। शिक्षक अब केंद्र सरकार की तरफ से होने वाले सीटीइटी परीक्षा से ही शिक्षक बनेंगे। बिहार प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने बिहार विद्यालय परीक्षा समीति के सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि भारत सरकार द्वारा नियमित रूप से सीटीईटी परीक्षा कराया जा रहा है। इसलिए विभाग को टीइटी कराने की जरूरत नहीं है।
इस तरह प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षकों के लिए प्रस्तावित सातवें चरण के शिक्षक नियोजन में अब तक टीइटी और सीटीइटी पास अभ्यर्थी ही पात्र माने जायेंगे। प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश की तरफ से जारी आधिकारिक पत्र में बताया गया है कि भविष्य में आवश्यकता आधारित शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित करने पर शिक्षा विभाग विचार कर सकता है।
There has been a considered decision at the departmental level to not conduct BTET presently. pic.twitter.com/3JMUvfB6Dq
— Ravi Prakash (@ravidinkar) June 13, 2022
प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने पत्र में बताया कि वर्तमान में शिक्षा विभाग शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने की आवश्यकता महसूस नहीं कर रहा है. पत्र में प्राथमिक निदेशक ने बताया कि विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में इस संदर्भ में निर्णय लिया गया है.
बिहार पंचायत प्रारंभिक विद्यालय सेवा (नियुक्ति, प्रोन्नति, स्थानांतरण, अनुशासित कार्यवाही एवं सेवा शर्त ) नियमावली-2020 में किए गये प्रावधानों के तहत शिक्षक नियुक्ति के लिए निर्धारित अर्हता में केंद्र अथवा बिहार सरकार की शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्णता प्राप्त होना शामिल है. इससे पहले उच्च न्यायालय पटना की तरफ से पारित न्यायादेश के क्रम में प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने के लिए निर्णय की अपेक्षा कर रखी है.
बता दें कि बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी सरकार ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को दे रखी है।