सावधान रहे सरकार... मौसम विभाग ने राज्य सरकार को किया सतर्क, बस्तर को छोड़ छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्से में लू की चेतावनी

राज्य के अधिकांश हिस्सों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक, अभी और बढ़ने के आसार

Update: 2022-04-20 10:03 GMT

रायपुर, 20 अप्रैल 2022। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए रायपुर, सरगुजा, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के जिलों में एक-दो पैकेट में ग्रीष्म लहर चलने की चेतावनी दी है। इसकी सूचना राहत आयुक्त को दी गई है। साथ ही, सावधान रहने के लिए कहा है। बता दें कि राज्य के अधिकांश हिस्से में तापमान 40 डिग्री से अधिक हो चुका है। रायगढ़ में अब तक का सर्वाधिक 44 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। एक्यूवेदर के मुताबिक रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग में तापमान 43-44 डिग्री सेल्सियस तक है।


मौसम विभाग से जारी अलर्ट के बाद अब सभी शहरों में लू से बचाव के लिए जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए जाएंगे। राज्य सरकार स्कूल-कॉलेज व दफ्तर आदि के संबंध में भी दिशा-निर्देश दे सकती है।

Tags:    

Similar News