CG रेल हादसा ब्रेकिंग: स्टेशन में खड़ी मालगाड़ी से मालगाड़ी टकराई, इंजन समेत 13 डब्बे उतरे...ट्रेनें डायवर्ट

Update: 2022-03-28 13:13 GMT
CG रेल हादसा ब्रेकिंग: स्टेशन में खड़ी मालगाड़ी से मालगाड़ी टकराई, इंजन समेत 13 डब्बे उतरे...ट्रेनें डायवर्ट
  • whatsapp icon

रायगढ़,28 मार्च 2022। बृजराजनगर से रायगढ़ की ओर आ रही मालगाड़ी जामगांव स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई है। हादसे के बाद इंजन समेत तेरह डब्बे पटरी से उतर गए हैं। हावड़ा रुट पर आने वाले इस स्टेशन पर आने वाली गाड़ियों को फ़िलहाल डायवर्ट कर दिया गया है।

हादसा कुछ देर पहले हुआ है, हालाँकि यह हादसा कैसे हुआ इसे लेकर फ़िलहाल रेल विभाग की ओर से केवल इतना कहा गया है

रायगढ़,28 मार्च 2022। बृजराजनगर से रायगढ़ की ओर आ रही मालगाड़ी जामगांव स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई है। हादसे के बाद इंजन समेत तेरह डब्बे पटरी से उतर गए हैं। हावड़ा रुट पर आने वाले इस स्टेशन पर आने वाली गाड़ियों को फ़िलहाल डायवर्ट कर दिया गया है।

हादसा कुछ देर पहले हुआ है, हालाँकि यह हादसा कैसे हुआ इसे लेकर फ़िलहाल रेल विभाग की ओर से केवल इतना कहा गया है

"घटना गंभीर है, जाँच शुरु है.. तथ्य सामने आने पर कार्यवाही होगी"

एक ही ट्रेक पर पहले से मौजूद गाड़ी के रहते उसी ट्रेक पर दूसरी गाड़ी आ जाने और टक्कर ने पूरे महकमे में हड़कंप मचा दिया है। यह केवल संयोग है कि यह मालवाहक ट्रेन याने मालगाड़ी थी।

यह हावड़ा मुंबई मार्ग है, फ़िलहाल इस रुट पर आने और जाने वाली ट्रेनों का मार्ग डायवर्ट कर दिया गया है। रायपुर से आने वाली ट्रेन लफौली से डायवर्ट हो जाएगी जबकि रायपुर की ओर जाने वाली ट्रेन झारसूगुडा से डायवर्ट हो जाएगी। मौक़े पर रेल की तकनीकी टीम आ चुकी है और ट्रेक क्लियर करने का काम जारी है।

एक ही ट्रेक पर पहले से मौजूद गाड़ी के रहते उसी ट्रेक पर दूसरी गाड़ी आ जाने और टक्कर ने पूरे महकमे में हड़कंप मचा दिया है। यह केवल संयोग है कि यह मालवाहक ट्रेन याने मालगाड़ी थी।

यह हावड़ा मुंबई मार्ग है, फ़िलहाल इस रुट पर आने और जाने वाली ट्रेनों का मार्ग डायवर्ट कर दिया गया है। रायपुर से आने वाली ट्रेन लफौली से डायवर्ट हो जाएगी जबकि रायपुर की ओर जाने वाली ट्रेन झारसूगुडा से डायवर्ट हो जाएगी। मौक़े पर रेल की तकनीकी टीम आ चुकी है और ट्रेक क्लियर करने का काम जारी है।

Tags:    

Similar News