अच्छी खबर: व्हाट्सप्प अब दे रही कमाल का फीचर, बिना इंटरनेट भी कर सकेंगे मैसेज... जानिए नए फीचर के बारे में

Update: 2022-03-05 02:30 GMT

WhatsApp

नईदिल्ली 5 मार्च 2022 I  व्हाट्सप्प ने पिछले साल एक फीचर की टेस्टिंग शुरू की थी जिसे लेकर कंपनी ने कहा था कि व्हाट्सएप के डेस्कटॉप यूजर्स फोन में इंटरनेट कनेक्शन ना होने की स्थिति में भी मैसेज भेज और प्राप्त कर सकेंगे। इसे सीधे शब्दों में कहें तो लैपटॉप या डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के लिए फोन में इंटरनेट की जरूरत नहीं है। करीब 8 महीने की टेस्टिंग के बाद WhatsApp ने इसका अपडेट बीटा यूजर्स के लिए जारी कर दिया है। व्हाट्सएप डेस्कटॉप के बीटा यूजर्स अब फोन को फ्लाइट मोड में डालकर भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको बता दें कि नया फीचर सिर्फ डेस्कटॉप यूजर्स के लिए है। यदि आप डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं तो यह फीचर आपके लिए बहुत काम का है। सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को अपडेट करें। अब इस फीचर को एक्टिव करने के लिए अपने फोन के व्हाट्सएप की सेटिंग में जाना होगा। उसके बाद Linked Devices के विकल्प पर क्लिक करें। अब आपको Multi-Device Beta का विकल्प दिखेगा। उस पर क्लिक करके बीटा वर्जन ज्वाइन करें। अब डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप ओपन करें। आपकी सेटिंग पूरी हो चुकी है। अब आप फोन में इंटरनेट नाम होने की स्थिति में भी लैपटॉप पर व्हाट्सएप इस्तेमाल कर सकेंगे। अब व्हाट्सएप आपके लैपटॉप के इंटरनेट का इस्तेमाल करेगा। डेस्कटॉप के नए बीटा वर्जन के साथ मल्टी डिवाइस का भी सपोर्ट मिला है जिसका मतलब यह है कि आप एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को चार अलग-अलग डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकेंगे, हालांकि यह डिवाइस सिर्फ वेब वर्जन वाली होगी यानी आप अलग-अलग फोन एप में व्हाट्सएप इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। मल्टी डिवाइस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको ऊपर बताए गए तरीके से बीटा को ज्वाइन करना होगा।

Tags:    

Similar News