वॉट्सऐप यूजर्स के लिए अच्छी खबर: अब मिलेगा नया फीचर, 7 दिनों तक सेंड मैसेज को कर सकेंगे डिलीट
वॉट्सऐप यूजर्स के लिए अच्छी खबर: अब मिलेगा नया फीचर, 7 दिनों तक सेंड मैसेज को कर सकेंगे डिलीट
नईदिल्ली 27 नवंबर 2021 I वॉट्सऐप (WhatsApp) में भेजे जा चुके किसी मैसेज को हटाने के लिए अथवा डिलीट (Delete) करने के लिए अब पहले से ज्यादा समय मिलेगा. हालांकि इस तरह की रिपोर्ट हम आपको पहले भी बता चुके हैं, लेकिन उनमें यह नहीं बताया गया है कि अब मैसेज डिलीट करने के लिए कितना समय मिलेगा. हमें मिली नई जानकारी के अनुसार, अब आप 7 दिन और 8 मिनट के अंदर अपने भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकने में सक्षम होंगे. इससे पहले यह समय 1 घंटा, 8 मिनट और 16 सेकेंड था.
वॉट्सऐप टिप्सटर की रिपोर्ट में बताया है कि यह फीचर अभी डेवलपमेंट की स्टेज में है. मैसेजिंग ऐप संभवतः लॉन्चिंग डेट में बदलाव कर सकते हैं. हालांकि सभी टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे स्टेबल वर्जन के लिए जारी कर दिया जाएगा. एक और संबंधित फीचर्स की बात करें तो टेस्टिंग में ऑडियो मैसेज के लिए भी एक ऑप्शन नजर आया है. वॉयस नोट्स की स्पीड को और अधिक बढ़ाया गया है. इससे पहले कंपनी ने वॉट्सऐप मैसेज की स्पीड को बढ़ाने के लिए तीन ऑप्शन दिए गए थे. दरअसल, डिलीट फॉर एव्रीवन नाम का यह फीचर, यूजर्स को कई नई सहूलियत प्रदान करता है. अगर यूजर्स किसी को गलती से मैसेज सेंड कर देता है, तो वह उसे डिलीट कर सकता है. ऐसे में यूजर्स कई शर्मिंदगी भरे पलों से भी बच सकते हैं. पहले यह फीचर सिर्फ कुछ मिनट काम करता है और उसके बाद इसकी सीमा को 1 घंटे के लिए बढ़ाया गया और अब यह सीमा 7 दिन तक होने जा रही है.
एक बार अपडेट आ जाए उसके बाद ही सही बदलाव के बारे में जानकारी मिल पाएगी. बता दें कि Whatsapp में डिलीट फॉर एवरीवन फीचर एक उपयोगी टूल है. जिसकी मदद से हम गलत मैसेज को डिलीट कर सकते हैं. अगर इस फीचर की समयसीमा बढ़ाई जाती है तो यूजर को राफी राहत मिलेगी. उन्हें पुराने सात दिनों के मैसेज डिलीट करने की अथॉरिटी मिल जाएगी. हाल ही में WhatsApp ने भारतीय यूजर्स के लिए दो नए सेफ्टी फीचर फ्लैश कॉल्स और मैसेज लेवल रिपोर्टिंग पेश किए हैं. यह नया फीचर यूजर को बेहतर सेफ्टी और कंट्रोल की सुविधा देंगे. वहीं वाट्सऐप के बीटा चैनल ने भी अपडेट जारी किया है. यह अपडेट एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है. इसके अलावा वाट्सऐप कुछ महीनों से मैसेज रिएक्शन फीचर भी डेवलप करने पर काम कर रही है.