बैंक ग्राहकों के लिए अच्छी खबर: बैंक का समय बदला, सोमवार से खुलेंगे नए समय पर... जानें..
नई दिल्ली 17 अप्रैल 2022. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 18 अप्रैल 2022 यानी सोमवार से बैंकों के खुलने के समय में बदलाव कर दिया गया है. अब बैंक सुबह 9 बजे खुल जाएंगे।हालांकि बैंकों के बंद होने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दरअसल, कोरोना वायरस महामारी के चलते बैंकों के दिन में खुलने के समय को घटा दिया गया था। जिसे अब फिर से सामान्य किया जा रहा है। यह नई सुविधा 18 अप्रैल 2022 से लागू हो जाएगी।
बैंक अब सुबह 9:00 बजे खुलेंगे जोकि शाम को 4 बजे तक खुले रहेंगे। हालांकि, 4:00 बजे तक बैंक कस्टमर डीलिंग करेगा उसके बाद बैंक अपने आंतरिक कार्यों को करता रहेगा। बैंक के नए समय को लेकर आ रही मीडिया रिपोर्ट के बाद अब ग्राहकों को बैंक में अपने कार्यों को करने के लिए अधिक समय मिल सकेगा।
केंद्र सरकार बैंकिंग सेक्टर को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। पहले ही जहां बैंकों को आर्थिक तौर पर मजबूत करने व बैंक प्रक्रिया को आसान करने के लिए डिजिटल करेंसी का कांसेप्ट शुरू किया गया है वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बैंक से जोड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।