डीए एरियर को लेकर आई अच्छी खबर, 18 महीने के DA एरियर देने का आदेश हो सकता ही जारी....

Update: 2021-12-28 08:21 GMT

नईदिल्ली 28 दिसम्बर 2021. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर आ सकती है. कर्मचारियों के 18 महीने के एरियर को लेकर उम्मीदें अब तक पूरी नहीं हो सकी है. लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी ही इस मुद्दे पर चर्चा हो सकती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने महंगाई भत्ते (Dearness Allowance, DA) के बकाया का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को जल्द ही लाभ मिल सकता है। केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) अपनी अगली बैठक में इस मामले पर चर्चा कर सकता है।

अक्टूबर 2021 से, केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के डीए और डीआर को क्रमशः 17 फीसदी से 31 फीसदी पर बहाल कर दिया गया था। लेकिन अब तक उनका एरियर नहीं मिल पाया है।

उल्लेखनीय है कि कैबिनेट परिषद ने डीए एरियर के लिए एकमुश्त भुगतान राशि देने का प्रस्ताव रखा है, जिसे 18 महीनों से होल्ड पर रखा गया है। केंद्र सरकार कर्मचारियों व पेंशनभोगियों को महंगाई या मूल्य स्तर में सामान्य वृद्धि की भरपाई के लिए साल में दो बार डीए और DR देती है। लेकिन महामारी के चलते सरकार ने मई 2020 में इस पर रोक लगा दी थी। 30 जून 2021 को सरकार ने फिर से डीए बढ़ाना शुरू कर दिया। लेकिन उस समय बकाया राशि पर कोई निर्णय नहीं लिया गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेवल-1 के कर्मचारियों के लिए डीए बकाया राशि 11,880 रुपये से 37,554 रुपये के बीच हो सकती है। जबकि लेवल-13 के कर्मचारियों के लिए यह बकाया राशि 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये के बीच हो सकती है।

Tags:    

Similar News