Gold & Diamond Mining in Chhattisgarh छत्‍तीसगढ़ की धरती से अब सोना व हीरा खनन की तैयारी, खदान आवंटन के लिए सरकार ने जारी किया टेंडर

Gold & Diamond Mining in Chhattisgarh कोयला और आयरन ओर के गढ़ छत्‍तीसगढ़ में अब सोना और हीरा का भी खनन होगा। इसके लिए सरकार ने टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Update: 2023-07-18 11:49 GMT

Gold & Diamond Mining in Chhattisgarh रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में अब सोना और हीरे खनन होगा। राज्‍य के खनिज विभाग ने इसके लिए ई-टेंडर जारी कर दिया है। पहले चरण में राज्‍य के तीन खदानों को खनन के लिए आवंटित करने की तैयारी है।

खनिज विभाग द्वारा राज्य में 3 प्रीशियस मिनरल ब्लाक्स की नीलामी के माध्यम से आबंटन के लिए ई-टेंडर जारी कर दिया गया है। जीएसआई (जियोलाजिकल सर्वे आफ इंडिया) द्वारा किए गए प्रारंभिक सर्वे में इन ब्लाक में गोल्ड और डायमंड की संभावना बताई गई है। इसके लिए ई-नीलामी से आवंटन के लिए 6 जुलाई 2023 को एमएसटीसी पोर्टल में एनआईटी जारी किया गया है।

भौमिकी एवं खनिकर्म के संयुक्त संचालक अनुराग दीवान ने बताया कि विश्व में प्रीशियस मिनरल्स की मांग तेजी से बढ़ी है। इस तथ्य को दृष्टिगत रखते हुए इन खनिजों के विकास के परिप्रेक्ष्य में इसकी आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के लिए विभाग द्वारा प्राथमिकतापूर्ण कार्यवाही की जा रही है। Gold & Diamond Mining in Chhattisgarh राज्य द्वारा 3 प्रीशियस मिनरल ब्लॉक्स को नीलामी के माध्यम से आवंटन के लिए रखा है। इनमें जिला महासमुंद अंतर्गत बसना-2 डायमण्ड ब्लॉक, रकबा 2500 हेक्टेयर, जिला महासमुंद अंतर्गत चनत-जोगीदादर गोल्ड एंड एसोसियेटेड मिनरल्स ब्लॉक, रकबा 176 हेक्टेयर और जिला कांकेर अंतर्गत तुमरीसुर-गरदा 2 गोल्ड ब्लॉक, रकबा 240 हेक्टेयर को आवंटन के लिए रखा गया है।

सफल बोलीदार द्वारा क्षेत्र में प्रथमतः विस्तृत पूर्वेक्षण का कार्य किया जाएगा। इसके उपरांत खनिज भण्डार प्रमाणित होने पर खनिपट्टा प्राप्त किया जाकर खनन संक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

Gold & Diamond Mining in Chhattisgarh दीवान ने बताया कि टेण्डर डाक्यूमेंट क्रय किए जाने की अंतिम तिथि शुक्रवार, 18 अगस्त 2023 है। बिड जमा करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2023, सोमवार दोपहर 3 बजे तक है।

Tags:    

Similar News