फ्लाइट में बम: चीन जाने वाली फ्लाइट में बम की सूचना, नहीं मिली लैंडिंग की इजाजत...

Update: 2022-10-03 06:29 GMT

NPG डेस्क। ईरान से चीन जा रहे एक विमान में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। विमान करीब 45 मिनट तक दिल्ली और जयपुर के एयरस्पेस में भी उड़ता रहा। लेकिन इसे लैंडिंग की इजाजत नहीं दी गई। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को इस ईरानी विमान में बम होने का ट्रिगल अलर्ट तब मिला, जब वह भारतीय हवाई क्षेत्र से गुजर रहा था।

बताया जा रहा है कि एयरक्रॉफ्ट की ओर से दिल्ली एयरबेस में उतरने की अनुमति मांगी गई थी। लेकिन अनुमति देने से इनकार कर दिया गया। इसके बाद दो सुखोई विमानों को इसके पीछे तैनात किए गए। हालांकि, बाद में विमान में किसी भी तरह का कोई बम न मिलने के बाद इसे चीन की ओर जाने की अनुमति दी गई।

फ्लाइट नंबर IRN081 में बम रखने होने की कॉल पुलिस को मिली। नौ बजकर बीस मिनट पर कॉल मिली। फिलहाल फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया है। जयपुर और दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश की गई। परमीशन नहीं मिलने पर फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है।



Tags:    

Similar News