IPS के खिलाफ FIR दर्ज... इस मामले में पुलिस ने की कार्रवाई, जानिए क्या है प्रकरण...
पुणे 26 फरवरी 2022. महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने कथित अवैध फोन टैपिंग मामले में आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, फोन टैपिंग केस में पुलिस ने पुणे की पूर्व पुलिस आयुक्त रश्मि शुक्ला के खिलाफ इंडियन टेलीग्राफ एक्ट (Indian Telegraph Act) की धारा 26 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया है.
पुणे के एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रश्मि शुक्ला फिलहाल केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं। वह अभी सीआरपीएफ हैदराबाद की अतिरिक्त महानिदेशक हैं। वह पहले पुणे की पुलिस आयुक्त रह चुकी हैं। बूंद गार्डन थाने में रश्मि शुक्ला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।