CM Bhupesh Baghel: आदिपुरुष को सीएम बघेल की तीखी प्रतिक्रिया, बोले हमारे देवताओं की छवि बिगड़ी जा रही है, धर्म के ठेकेदार मौन क्यों हैं...

Update: 2023-06-17 13:19 GMT

रायपुर। फिल्म आदिपुरुष को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। फिल्म में देवताओं की छवि ख़राब करने का आरोप लगते हुए बघेल ने फिल्म के संवाद पर भी कड़ी आपत्ति व्यक्त की है। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए भाजपा व अन्य हिंदूवादी संगठनों पर हमला बोला। बघेल ने पूछा कि छोटी छोटी बात विरोध प्रदर्शन करने थिएटर बंद करा देने वाले इस फिल्म को लेकर मौन क्यों हैं।

यहाँ राजधानी रायपुर में मीडिया से चर्चा करते हुए बघेल ने कहा कि हमारे पुरखो ने देवताओं का सौम्य रूप बनाया था। भगवान राम मर्यादा पुरुषोतम हैं लेकिन अब उन्हें युद्धक राम साबित करने की कोशिश की जा रही है। इसी तरह हनुमान जी को भी आक्रामक बताया जा रहा है जबकि हनुमान जी की छवि सौम्य है।

फिल्म आदिपुरुष के संवादों का उल्लेख करते हुए बघेल ने कहा कि इस फिल्म जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया गया है वह उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि फिल्म में डायलॉग निम्न स्तर के हैं।

Full View

राजीव गाँधी ने बनवाया था रामायण सीरियल

दूरदर्शन के चर्चित रामायण सीरियल का जिक्र करते हुई बघेल ने कहा कि राजीव गाँधी जब प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने रामानंद सागर को बोलकर रामायण सीरियल बनवाया था। लोग अपना पूरा काम छोड़ कर उस सीरियल को देखते थे।

बजरंग दल के शब्द बजरंगबली से बुलवा रहे

बघेल ने कहा कि आदिपुरूष के बहाने पहले उनके चेहरे को विकृत करने की कोशिश की गई वहीं बजरंगदल के लोग जिन शब्दों का उपयोग करते हैं उन शब्दों को बुलवाया जा रहा है। आज सभी को कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है। मुंबई फिल्म सिटी पहलें किसी कंट्रोल में नहीं थी।

Tags:    

Similar News