कैमिकल फैक्ट्री में भीषण हादसा: काम के दौरान बॉयलर फटने से 6 की मौत, 22 से ज्यादा घायल...
लखनऊ 4 जून 2022। हापुड़ जिले के एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से छह मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं 22 के आसपास गंभीर बताई जा रहे है। फिलहाल सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया है।
जानकारी के मुताबिक, हापुड़ जिले के थाना धौलाना औधोगिक क्षेत्र में एक कैमिकल फैक्ट्री है। आज दोपहर फैक्ट्री के काम के दौरान बॉयलर फट गया। इस हादसे में काम कर रहे कई मजदूर इसकी चपेट में आ गए। हादसे में 6 की मौत हो गई। वहीं 22 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए है।
इधर इस घटना की सूचना मिलने के बाद योगी आदित्यनाथ ने संवेदना जताई है। साथ ही इस घटना पर अधिकारियों को जांच कर पीड़ित परिवार की सहायता करने के निर्देश दिए है।