FB पोस्ट: बीजेपी नेता गिरफ्तार, युवती फ़रार, फ़ेसबुक पोस्ट पर सरकारी के खिलाफ विवादित टिप्पणी, पुलिस हरकत में

Update: 2022-06-12 13:16 GMT

बिलासपुर/जीपीएम 12 जून 2022। दरगाह के लिए मुख्यमंत्री भूपेश द्वारा 50 लाख रुपये के चंदा देने के विवादित पोस्ट पर जीपीएम व बिलासपुर पुलिस ने एफआईआर कायम की है। एफआईआर के बाद मंडल महामंत्री भाजपा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तो वही बिलासपुर निवासी युवती फरार है

मिली जानकारी के अनुसार उत्तम वासुदेव,ज्ञानेंद्र उपाध्याय, अजीत सिंह आदि ने गौरेला थाना में व अरविंद शुक्ला ने बिलासपुर के सिविल लाइन थाना में शिकायत करते हुए बताया कि गौरेला के मंडल महामंत्री भाजपा इंजीनियर पुष्पेंद्र त्रिपाठी व सिविल लाइन थाना क्षेत्र बिलासपुर की युवती गौरी गुप्ता के द्वारा फेसबुक पर ग्राम मतियाडॉन मरवाही स्थित मस्जिद की एक फोटो डालकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ गैर जिम्मेदाराना व आपत्तिजनक पोस्ट किया गया है। पोस्ट में मुख्यमंत्री को मुस्लिम तुष्टिकरण करने के लिए हद पार करने व मस्जिद के लिए 50 लाख रुपये देने का अनगर्ल आरोप लगाया गया है। जिससे छतीसगढ़ का शांतिपूर्ण माहौल खराब हो रहा व हिन्दू मुस्लिम सदभाव बिगड़ रहा है। शिकायत को संज्ञान में लेकर सिविल लाइन व गौरेला पुलिस ने धारा 505 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

अपराध दर्ज करने के बाद गौरेला पुलिस ने आरोपी भाजपा मंडल महामंत्री को गिरफ्तार भी कर लिया है। वही बिलासपुर निवासी युवती गौरी गुप्ता फरार हो गई है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

Tags:    

Similar News