IAS टीना डाबी की बहन रिया के नाम पर फर्जी अकाउंट... लिखा- कोई इस ग्रुप का सदस्य बनना चाहता है तो दिए नंबर पर 100 रुपये पेटीएम और फोन-पे करें... पढ़े पूरी खबर
नईदिल्ली 7 नवम्बर 2021। आईएएस टॉपर टीना डाबी की तरह ही उनकी बहन रिया डाबी भी सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहती हैं। जब से उन्होंने यूपीएससी का एग्जाम क्रैक किया है तब से वह लगातार सुर्खियों में हैं। लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी ही उनके लिए अब परेशानी बन गई है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) अधिकारी टीना डाबी की बहन रिया डाबी के नाम से इंटरनेट मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है। रिया का हाल ही में आइएएस में चयन हुआ है। खुद के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर पैसे मांगने की जानकारी खुद रिया ने दी है। रिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक स्क्रीन शाट पोस्ट करते हुए लिखा है कि उनके नाम से बनाया गया अकाउंट फर्जी है। रिया ने कहा कि इस अकाउंट को अनफालो कर दीजिए। रिया ने जो स्क्रीन शाट शेयर किया है, उसमें लिखा गया है कि मैंने संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रहे लोगों के लिए वाट्सएप ग्रुप बनाया है। इस ग्रुप में तैयारी से जुड़े नोट्स, समाचार पत्र सहित अन्य सामग्री प्रतिदिन शेयर की जाएगी। रिया ने कहा है कि यदि कोई इस ग्रुप का सदस्य बनना चाहता है तो दिए गए नंबर पर 100 रुपये पेटीएम और फोन-पे करें। इसके बाद भुगतान का स्क्रीन शाट ग्रुप में शेयर करें।
बता दें कि राजस्थान सरकार के वित्त विभाग में संयुक्त सचिव पद पर कार्यरत टीना डाबी साल, 2016 बैच की टापर हैं। वहीं, उनकी बहन रिया का साल, 2021 बैच में चयन हुआ है। उनका अभी प्रशिक्षण चल रहा है। दोनों बहनों इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय रहती हैं। जयपुर की रहने वाली टीना की बहन रिया डाबी सोशल मीडिया पर काफी वक्त बिताती थी हालांकि परीक्षा के वक्त उन्होंने मोबाइल से दूरी बना ली थीं। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर उनके करीब 40 हजार फालोअर्स फिलहाल हैं। रिया ने सिविल सेवा की तैयारी के दौरान दस घंटे से अधिक पढ़ाई की थी। परीक्षा टलने पर वह निराश हो गई थीं। इसके बाद कोचिंग की भी मदद ली। इस दौरान उन्होंने मोबाइल का उपयोग कम किया। आखिरकार उन्हें सफलता मिल गई। रिया मोबाइल सिर्फ बाचचीत के लिए प्रयोग करती थी।
बता दें कि रिया डाबी दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्र रही हैं। उन्होंने यहां से 2019 में पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन किया है। जबकि उनकी बहन टीना डाबी भी दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं। टीना जहां राजस्थान कैडर की अधिकारी हैं।