परीक्षाएं होंगी ऑफलाइनः विधानसभा में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने ऑनलाईन विद्यार्थियों की संख्या बताने से जताई असमर्थता

Update: 2022-03-16 07:10 GMT

रायपुर, 16 मार्च 2022। विधानसभा में आज प्रश्नकाल में अजय चंद्राकर के सवाल के जवाब में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते विभाग ने विश्वविद्यालयों को आनलाईन शिक्षा के संबंध में निर्देश जारी किया था। लेकिन, तीसरी लहर का प्रभाव कम होने के कारण विभाग ने अलग से आदेश जारी कर पुराना निर्देश वापिस ले लिया। उमेश पटेल ने आनलाईन शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों की वास्तविक संख्या बताने में असर्मथता व्यक्त किया। चंद्राकर के ये पूछने पर कि परीक्षाएं आफलाइन होंगी या आनलाईन, उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि परीक्षाएं आफलाइन मोड में होंगी।

Tags:    

Similar News