EPFO News- कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर: बढ़ गया PF पर ब्याज, EPFO ने बढ़ाया इंटरेस्ट रेट, जानिए अब कितना मिलेगा रिटर्न?..

Update: 2023-03-28 07:04 GMT

Full View

EPFO News - डेस्क न्यूज। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने मंगलवार को अपनी बैठक में कर्मचारी भविष्य निधि पर 8.15 फीसदी ब्याज दर निर्धारित कर दी। इसका फायदा 7 करोड़ से अधिक खाताधारकों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। इनमें से 72.73 लाख वित्त वर्ष 22 में पेंशनभोगी थे।

CBT की दो दिनों तक चली बैठक के बाद पीएफ की ब्याज दरों में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला लिया गया। पिछले वित्त वर्ष में इसकी ब्याज दर 8.10 फीसदी थी, जो अब बढ़कर 8.15 फीसदी हो गई। बता दें इससे पहले पीएफ की ब्याज दर 1977-78 में 8 फीसदी थी। वित्त वर्ष 2018-19 में 8.65 फीसदी, 2017-18 में 8.55 फीसदी, 2016-17 में 8.65 फीसदी और वित्त वर्ष 2015-16 में 8.8 फीसदी ब्याज मिलता था।

Full View

अब CBT के निर्णय के बाद, 2022-23 के लिए EPF जमा पर ब्याज दर की जानकारी वित्त मंत्रालय के पास मंजूरी के लिए भेजी जाएगी। 2022-23 के लिए तय की गई ब्‍याज दर की वित्‍त मंत्रालय भी समीक्षा करेगा और उसकी मुहर लगने के बाद ही ब्‍याज का पैसा खाते में भेजने का रास्‍ता साफ होगा। गौरतलब है कि वित्‍तवर्ष 2021-22 के ब्‍याज का पैसा भी अभी तक पीएफ खाताधारकों को नहीं मिल सका है।

आप घर बैठे आसान तरीकों से अपने पीएफ खाते का मौजूदा बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए कई ऑप्शन दिए गए हैं। आप उमंग ऐप, वेबसाइट या फिर अपने मोबाइल फोन से एक SMS कर इसका पता लगा सकते हैं। देशभर में करीब साढ़े 6 करोड़ EPFO सब्सक्राइबर्स हैं।

Tags:    

Similar News