एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, फडणवीस बने डिप्टी सीएम... प्रधानमंत्री ने दी बधाई...

Update: 2022-06-30 15:28 GMT
एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, फडणवीस बने डिप्टी सीएम... प्रधानमंत्री ने दी बधाई...
  • whatsapp icon

मुंबई। महाराष्ट्र के नए स‍ीएम एकनाथ शिंदे होंगे। शाम को एकनाथ शिंदे ने मुख्‍यमंत्री पद और देवेंद्र फडणवीस ने उप-मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली। शपथग्रहण समारोह में भारत माता की जय के नारे लगे। समर्थकों ने एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस जी आगे बढ़ो हम तुम्‍हारे साथ हैं के नारे लगाए। देवेंद्र फडणवीस ने मराठी भाषा में शपथ ग्रहण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी।

शिंदे ने समारोह के बाद कहा, "राज्य का विकास मेरी प्राथमिकता है। मैं समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलूंगा।" इससे पहले महाराष्ट्र की राजनीति में गुरूवार को बड़ा बदलाव उस वक्त हो गया जब देवेंद्र फडणवीस ने ऐलान किया कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे होंगे। गौर हो कि उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन आज हुआ।

Tags:    

Similar News