ED Raid News जमीन कारोबारियों पर ईडी की कई टीमों ने दी दबिश, दो शहरों में आधा दर्जन ठिकानों पर जांच

Update: 2023-04-26 06:37 GMT

NPG ब्यूरो. जमीन घोटाले में मनी लांड्रिंग के मामले की जांच कर रही ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की कई टीमों ने बुधवार तड़के झारखंड की राजधानी रांची के अलावा जमशेदपुर में छापे मारे हैं. अब तक छह ठिकानों का पता चला है, जहां ईडी की टीमें जांच कर रही है. इनमें रांची में चार और जमशेदपुर में दो ठिकाने शामिल हैं. ये सभी जमीन कारोबारी और बिल्डरों के ठिकाने बताए जा रहे हैं. 

राजधानी रांची से खबर आ रही है कि ईडी की टीम जब ठेकेदार विपिन सिंह के मोरहाबादी स्थित आवास पर पहुंची तो वह फरार हो गया. खेलगांव के समीप गाड़ी गांव निवासी जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा के यहां भी ईडी पहुंची है. बता दें कि 

ईडी ने जमीन घोटाले में रांची के बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, फर्जी रैयत प्रदीप बागची सहित कुल छह जमीन माफिया को रिमांड पर लिया है, जिनसे पूछताछ चल रही है. इनसे हुई पूछताछ में जो खुलासे हुए हैं, उसके आधार पर नए ठिकानों पर छापे मारने की बात सामने आ रही है. 

इधर, आईएएस छवि रंजन से जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी जांच होने की बातें आ रही हैं. छवि रंजन से ईडी पूछताछ कर चुकी है. ऐसी भी खबरें हैं कि ईडी ने जिन्हें रिमांड पर लिया है, उन्होंने आईएएस छवि रंजन के कहने पर गड़बड़ी करने का बयान दिया है. 

Tags:    

Similar News