Earthquake in Delhi: दिल्ली-एनसीआर समेत जम्मू-कश्मीर पंजाब उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके, घरों से निकल लोग सड़क पर आए

Update: 2023-03-21 17:21 GMT

Full View

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी कि दिल्ली के साथ-साथ पंजाब कश्मीर एवं उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए। मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान है। अफगानिस्तान में भूकंप के केंद्र से शुरू हुए यह झटके पाकिस्तान समेत भारत के भी कई हिस्सों में कई राज्यों में देखने को मिले और देश के कई राज्य इससे प्रभावित हुए। दिल्ली एनसीआर में इसका सर्वाधिक प्रभाव देखने को मिला। भूकंप के झटको के चलते लोग डर के चलते अपने घरों से बाहर निकल कर आ गए हैं। धरती कांपने लगी और लोग अपने अपने घरों से बाहर आ गए। लोगों के अनुसार घर के सारे सामान हिलने लग गए थे, पंखे तेजी से बिना स्विच ऑन किए घूमने लग गए थे। 10 से 15 मिनट तक के तेज झटके महसूस किए गए। दिल्ली के अलावा जम्मू कश्मीर उत्तराखंड व पंजाब में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। मिली जानकारी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.7 मानी गई है। जो भूविदों के अनुसार काफी अधिक है। अभी भी भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News