दुखद घटना: भारतीय रेल सेवा के अफसर की ड्यूटी के दौरान ट्रेन से कटकर मौत, CM भूपेश ने जताया अफसोस

Update: 2022-06-24 07:06 GMT

रायपुर। बिलासपुर-कटनी रेलमार्ग पर अनूपपुर-शहडोल के बीच चल रहे नान इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के बिलासपुर डिविजन में बैकुंठपुर में पदस्थ क्षेत्रीय प्रबंधक योगेंद्र सिंह भाटी के ट्रेन की चपेट में आने से आकस्मिक निधन हो गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2018 बैच के भारतीय रेलवे सेवा के अधिकारी भाटी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। बघेल ने उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट की है।


भाठी बैकुंठपुर में क्षेत्रीय प्रबन्धक के पद पर पदस्थ थे। अनूपपुर व शहडोल के बीच तीसरी रेल लाइन के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम 17 जून से शुरू हुआ है जो 26 जून तक चलेगा। काम का निरीक्षण करने के लिए योगेंद्र सिंह भाठी कल शाम गए हुए थे। वे निरीक्षण कर ही रहे थे कि एक ट्रैक पर कटनी- बिलासपुर मेमू आ गई। सभी लोग पटरी से दूर हो गए। श्री भाठी जिस पटरी पर ट्रेन आयी उससे दूर होकर दूसरी पटरी की तरफ चले गए। तभी दूसरी पटरी पर भी मालगाड़ी आ गई। दोनो पटरियों पर ट्रेने आने के वक्त भाठी दोनो पटरियों के बीच मे खड़े थे। किस ट्रेन की वो चपेट में आये किसी को पता नही लग सका। घटना शाम लगभग साढ़े सात बजे की है। ट्रेन के गुजर जाने के बाद वहां काम कर रहे लोगो ने भाठी को घायल देखा वे उन्हें तुरंत धनपुरी अस्पताल ले कर गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही डीआरएम बिलासपुर आलोक सहाय भी अन्य अधिकारियों के साथ देर रात धनपुरी अस्पताल पहुँचे।

Tags:    

Similar News