DSP लाइन अटैच: नुपुर शर्मा पर भड़काऊ बयान देने वाले सलमान चिश्ती का VIDEO वायरल, पुलिस ने कहा- बोल देना तू नशे में था...
जयपुर: नुपुर शर्मा पर भड़काऊ वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने सलमान चिश्ती को गिरफ्तार कर लिया है. अब सोशल मीडिया पर सलमान चिश्ती का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अजमेर शरीफ दरगाह के DSP संदीप सारस्वत और पुलिस की टीम उसे समझाती नजर आ रही है.कह रहे है कि तुम यह कहना कि नशे में थे, ताकि बचा जाओ. इस दौरान आरोपी रोता हुआ दिखाई दे रहा है.
बता दें कि सलमान ने भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी. वायरल वीडियो में वह कहता है, 'जो भी नुपुर शर्मा की गर्दन लाएगा, मैं उसे अपना घर दे दूंगा और रास्ते पर निकल जाऊंगा, सलमान ये वादा करता है.' वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन एक्शन में आया और उन्होंने दरगाह DSP संदीप सारस्वत को लाइन अटैच कर दिया है.
In this video, Ashok Gehlot's police is seen tutoring Salman Chishti, who called for Nupur Sharma's beheading, to claim that he made the statement in an inebriated condition, so that he can be saved. Do #HinduLivesMatter in Congress rule? RJ police could have averted Udaipur too. pic.twitter.com/a33zZxIYgn
— Amit Malviya (@amitmalviya) July 6, 2022
अपर पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि दो दिन पहले सलमान चिश्ती का वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी. मंगलवार देर रात दरगाह उपाधीक्षक संदीप सारस्वत और दरगाह थानाप्रभारी दलबीर फौजदार सहित क्यूआरटी तथा जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने दरगाह इलाके में उसकी धरपकड़ के लिये तलाशी अभियान चलाया.
In the quote tweeted video, Salman Chishti can be heard saying, "मैं नशा नहीं करता"। But he is tutored to say that he made the video in an inebriated condition. Rajasthan police then follows up on the same line in its press briefing…
— Amit Malviya (@amitmalviya) July 6, 2022
अच्छी स्क्रिप्ट लिखी है अशोक गहलोत सरकार ने। https://t.co/2MxpJHo0tN pic.twitter.com/GtFSSWzbSH
सलमान चिश्ती को खादिम मोहल्ले से गिरफ्तार कर लिया गया. अब उससे पूछताछ की जा रही है.