लूट के लिए ड्राइवर की गला रेतकर हत्या: छत्तीसगढ़ पुलिस ने झारखंड के तीन आरोपियों को पकड़ा, पढ़े पूरा खुलासा

Update: 2022-07-01 15:20 GMT

रायगढ़ । चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम तिलगा घाट पर ट्रक ड्राइवर की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियो ने ट्रक में लोड आयरन गोली लूटने के लिये ड्राइवर की हत्या की थी। आज इस पूरे मामले का खुलासा ASP लखन पटले  ने किया।

दरअसल, 25 जून को रात्रि तिलगा घाट में ट्रक ड्राइवर संतोष कुमार दुबे(55) निवासी मुजैना सारण बिहार की लाश मिली थी। ट्रेलर मालिक महेश शर्मा ने बताया कि एक सप्ताह पहले ही उनका ट्रेलर जामगांव एमएससी फैक्ट्री से आयरन गोली लेकर बीएस पूंजीपथरा तराईमाल परिवहन में लगी थी। घटना के बाद अज्ञात आरोपियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पूछताछ व विवेचना की। जिसमे एक व्यापारी से मिले सुराग के आधार पर घटना में शामिल आरोपी खुर्शीद आलम,मो.नदीम अंसारी उर्फ टिंकू और सद्दाम उर्फ लड्डू को हिरासत में लिया।।

पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि नदीम अंसारी व लड्डू रायगढ़ में रह कर आयरन गोली परिवहन का काम ट्रक में चालक के रूप में करते थे। दोनों ने पैसो की आवश्यकता के चलते झारखंड निवासी साथी खुर्शीद आलम से सम्पर्क कर लूट की योजना बनाई। खुर्शीद आलम को कट्टा लाने उसके खाते में 15-15 हजार ट्रांसफर किये। खुर्शीद कट्टा लेकर रायगढ़ पहुँचा। घटना की रात तीनों ने ड्राइवर संतोष दुबे को पहाड़ मंदिर रोड में अकेला देखा वह काफी नशे में था। वह अपनी गाड़ी स्टार्ट नहीं कर पा रहा था। तीनों ने उसे झांसा देकर ट्रक चालू करने के बहाने ऊपर चढ़ गए और ट्रक लेकर चले गए। इस दौरान चालक बेहोश हो गया। तिलगा घाट में जब उसे होश आया तो तीनों ने उसकी हत्या कर दी। गाड़ी में डीजल खत्म हो जाने पर गाड़ी छोड़ कर भाग गए थे। आरोपियो को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त एक धारदार हथियार, दो कट्टा व तीन राउंड की जब्ती की गई है।

गिरफ्तार आरोपी:-

खुर्शीद आलम उम्र 32 वर्ष जिला पलामू झारखंड मो नदीम अंसारी उर्फ टिंकू जिला पलामू, सद्दाम उर्फ लड्डू उम्र 29 वर्ष सराईडीह जिला डालटनगंज राज्य झारखंड

Tags:    

Similar News