WhatsApp पर भूलकर भी नहीं करें ये गलती... होगी कड़ी कार्रवाई, बैन हुए 20 लाख से ज्यादा अकाउंट... जानिए
नईदिल्ली 3 फरवरी 2022 I पिछले साल मई में आए नए IT Rules के बाद से WhatsApp हर महीने कम्प्लायेंस रिपोर्ट जारी करता है। नए नियम के मुताबिक, किसी भी 5 मिलियन से ज्यादा यूजर वाले डिजिटल प्लेटफॉर्म को हर महीने कम्प्लायेंस रिपोर्ट पब्लिश करना पड़ता है। इस रिपोर्ट में प्राप्त हुए ग्रीवांस रिपोर्ट और एक्शन लिए गए अकाउंट्स की जानकारी साझा करनी पड़ती है। WhatsApp ने दिसंबर 2021 का मंथली कम्पलायेंस रिपोर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, Meta के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने एक बार फिर से लाखों भारतीय यूजर्स के अकाउंट बैन किए हैं। व्हाट्सऐप के मुताबिक, दिसंबर के महीने में 2 मिलियन यानी 20 लाख से ज्यादा अकाउंट बैन किए गए हैं। जबकि 528 ग्रीवांस रिपोर्ट प्राप्त हुए हैं। कम्प्लायेंस रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर में 20 लाख 79 हजार भारतीय यूजर्स के अकाउंट बैन किए गए हैं।
भारत के कानूनों या व्हाट्सऐप की सेवा की शर्तों का उल्लंघन करने के लिए रोकथाम करने के लिए इस प्रोसेस को शुरू किया गया है। लेटेस्ट रिपोर्ट में 1 दिसंबर, 2021 से 31 दिसंबर, 2021 तक की अवधि की जानकारी दर्ज की गई है। इस महीने के दौरान, व्हाट्सऐप को कुल 528 शिकायत रिपोर्ट मिलीं। व्हाट्सऐप ने पुष्टि की कि उसने भारत में कुल 20,79,000 खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है। व्हाट्सऐप +91 फोन नंबर के जरिए किसी अकाउंट की पहचान भारतीय के तौर पर करता है। स्पोकपर्सन ने आगे बताया कि हालांकि WhatsApp खुदबा खुद इस तरह के अकाउंट को मिटाने में सक्षम रहता है, क्योंकि उसके पास End-to-End encrypted मैसेजिंग सर्विसेस है। हम लगातार Artificial Intelligence, हर राज्य की टेक्नोलॉजी, डाटा साइटिस्ट और एक्सपर्ट्स का सहारा लेकर इस पर काम कर रहे हैं, ताकि यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर सेफ फील हो। WhatsApp के मिसयूज का पता लगाना अकाउंट के तहत तीन स्टेप्स में काम करता है – रजिस्ट्रेशन पर, मैसेजिंग के दौरान और निगेटिव रिएक्शन के जवाब में। प्लेटफॉर्म के मुताबिक यूजर रिपोर्ट और ब्लॉक के रूप में रिएक्शन पाई जा सकती है।