सीधी भर्ती: कोल इंडिया में 1050 पदों पर निकली है भर्ती, सैलरी 50 हजार से 1 लाख 60 हजार तक

Update: 2022-06-22 07:01 GMT

JOB

नईदिल्ली 21 जून 2022। कोल इंडिया ने 1050 प्रबंधन प्रशिक्षु पदों पर सीधी भर्ती निकली है। शैक्षिक योग्यता B.E/ B.Tech/ B.Sc (इंजीनियरिंग) है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देखें

नौकरी प्रकाशित होने की तिथि 21 जून व आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 22जुलाई दी गई है. वहीँ आवेदन 23 जून से आवेदन शुरू होंगे. उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष के अंदर होनी चाहिए। वेतनमान 50,000 – 1,60,000/- प्रतिमाह रहेगा... आवेदन (Apply Now)

पदों का नाम 

कुल वैकेंसी - 1050 पद

प्रबंधन प्रशिक्षु (Management Trainee)

माइनिंग - 699

सिविल - 160

इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार - 124

सिस्टम और ईडीपी - 67


Tags:    

Similar News