DIG का कारनामाः IG ने जिस अफसर को राजस्व की हानि पहुंचाने के आरोप में सस्पेंड किया, DIG ने उसे राजस्व संग्रहण के नाम पर बहाल कर डाला

आईजी पंजीयन किरण कौशल ने जिस अधिकारी को 17 दिसंबर को निलंबित कर दिया था, उसे डीआईजी ने बहाल कर धमतरी का डिप्टी रजिस्ट्रार बना दिया। वो भी किरण की गैर मौजूदगी में। किरण इस समय मसूरी ट्रेनिंग में हैं।

Update: 2023-01-11 12:51 GMT

रायपुर। एक जमीन की तीन रजिस्ट्री कर सरकार के खजाने को लाखों रुपए का चूना लगाने वाले डिप्टी रजिस्ट्रार सुशील कुमार देहारी को पंजीयन विभाग ने डेढ़ महीने में ही बहाल करते हुए धमतरी का डिप्टी रजिस्ट्रार बना दिया है। कमाल यह है कि निलंबन समाप्ति और पोस्टिंग के आदेश में लिखा है कि राजस्व संग्रहण को दृष्टिगत रखते हुए सुशील देहारी का सस्पेंशन समाप्त कर उन्हें धमतरी का डिप्टी रजिस्ट्रार अपाइंट किया जाता है। जबकि, एक प्लाट की तीन रजिस्ट्री का भंडाफोड़ होने के बाद राजस्व की हानि पहुंचाए जाने का हवाला देते हुए अफसर को सस्पेड किया गया था। NPG की खबर पर बड़ी कार्रवाई: एक प्लॉट की तीन रजिस्ट्री मामले में पंजीयन IG ने डिप्टी रजिस्ट्रार को किया सस्पेंड, जांच अधिकारी को नोटिस


17 नवंबर के निलंबन आदेश में पंजीयन महानिरीक्षक किरण कौशल ने साफ तौर पर लिखा था कि पंजीयन उप महानिरीक्षक मुख्यालय के जांच प्रतिवेदन में एक जमीन की तीन रजिस्ट्री में लापरवाही बरतने के साथ ही राजस्व को हानि पहुंचाए जाने की अनियमितता बरती गई है। इसलिए देहारी को निलंबित किया जाता है। किरण ट्रेनिग करने मसूरी गई और इधर उनके प्रभार में काम कर रहे डीआईजी ने गजब का हौसला दिखाते हुए देहारी को बहाल कर दिया। 9 जनवरी के आदेश में डीआईजी ने लिखा है....राजस्व संग्रहण को दृष्टिगत रखते हुए देहारी को बहाल किया जाता है। इसका मतलब यह हुआ कि बिना देहारी के पंजीयन विभाग का राजस्व प्राप्ति संभव नहीं है। NPG इंवेस्टिगेटिव स्टोरी: 1 प्लॉट की 3 रजिस्ट्री, तीनों में अलग-अलग रेट, पार्किंग तक में रजिस्ट्री, सरकार और इंकम टैक्स को लगाया चूना, रजिस्ट्री अफसरों को क्लीन चिट, सरकार को किया गुमराह


बता दें, रायपुर में एक जमीन की तीन रजिस्ट्री कर सरकार के खजाने को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाए जाने का मामला सबसे पहले एनपीजी न्यूज ने उठाया था। इसके बाद डिप्टी रजिस्ट्रार देहारी को सस्पेंड किया गया था।

Tags:    

Similar News