धोनी ने छोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी, 6 बार बनाया टीम को चैंपियन, अब ये खिलाड़ी होंगे नए कप्तान....
नईदिल्ली 24 मार्च 2022. इस बार IPL 2022 का आगाज़ 26 मार्च से हो रहा है. इससे पहले चेन्नेई सुपर किंग्स में बड़ा बदलाव देखने में आया है. दरअसल महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर अपने फैसले से चौंका दिया है. धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है. उनकी जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को चेन्नई की कमान सौंपी गई है. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 9 बार फाइनल में जगह बनाई, वहीं 11 बार टीम प्लेऑफ तक पहुंची. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 4 बार आईपीएल खिताब जीता. धोनी चेन्नई को 2 बार चैंपियंस लीग जिताने में कामयाब रहे. चेन्नई की कप्तानी छोड़ते ही धोनी साल 2007 के बाद पहली बार बिना कप्तानी के खेलते नजर आएंगे. अपने कप्तानी करियर में उन्होंने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी जिताई.
जडेजा 2012 से चेन्नई सुपर किंग्स का अभिन्न अंग रहे हैं, सीएसके का नेतृत्व करने वाले वे तीसरे खिलाड़ी होंगे. धोनी इस सीजन और उसके बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे."
महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई के लिए सबसे सफल कप्तान साबित हुए हैं और उन्होंने अपनी कप्तानी में चार बार चेन्नई को आईपीएल का खिताब जिताया है. चेन्नई ने साल 2010, 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी. देखने वाली बात होगी कि जडेजा टीम का नेतृत्व किस तरह करेंगे और टीम कैसा प्रदर्शन करेगी. जडेजा भी पिछले कई सालों से टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी साबित हुए हैं. इस बार वे एक नई भूमिका में नजर आएंगे.
चेन्नई के मुताबिक धोनी ने भले ही कप्तानी जडेजा को सौंप दी है, लेकिन वे टीम के साथ खिलाड़ी के तौर पर जुड़े रहेंगे. इसका फायदा निश्चित तौर पर टीम को मिलेगी. धोनी न सिर्फ कप्तानी से टीम को आगे ले जाते हैं, बल्कि एक बेहतरीन फिनिशर की भूमिका भी निभाते हैं. पिछले सीजन में उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ पारी से टीम को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. धोनी के इस फैसले से सवाल उठता है कि क्या वे इस सीजन के बाद आईपीएल से संन्यास ले सकते हैं? धोनी अपने चौंकाने वाले फैसलों के लिए जाने जाते हैं और इस सवाल का जवाब काफी मुश्किल है.