Dhamtari News: सामान्य सभा में जिला पंचायत सदस्य ने मिट्टी तेल छिड़क कर की आत्मदाह की कोशिश, देखें वीडियो
Dhamtari News: Jilla Panchayat member attempted suicide जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक सदस्य ने मिट्टी तेल छिड़क कर आत्मदाह की कोशिश की।
धमतरी। जिला पंचायत की बैठक में उस समय हड़कंप मच गया जब एक सदस्य ने खुद पर मिट्टी तेल छिड़कर आत्महत्या का प्रयास किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीईओ ने तुंरत सदस्य को रोका और पुलिस की मदद से किसी तरह उसे समझाने में सफल रहे।
जिला पंचायत की बैठक में आत्मदाह का प्रयास करने वाले सदस्य का नाम खूब लाल ध्रुव है। ध्रुव भाजपा के सदस्य हैं और वे 15वें वित्त आयोग की राशि के वितरण अनुमोदन में भेदभाव को लेकर नाराज थे। उनका आरोप था कि भाजपा का होने की वजह से उन्हें बहुत ही कम राशि दी जा रही है। इससे आक्रोशित होकर ध्रुव ने मिट्टी तेल छिड़कर पूरे सदन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पंचायत सीईओ ने जिला पंचायत सदस्य के हाथ से मिट्टी तेल के डिब्बा को छुड़ाया और उसे बचाने की कोशिश की। फिर जिला पंचायत सदस्य ध्रुव को सीईओ अपने कक्ष में पुलिस जवानों के साथ अंदर ले गए। इस घटना के बाद से जिला पंचायत कार्यालय धमतरी में लोगों और पुलिस जवानों की भीड़ लग गई है। जिला पंचायत सदस्य खूब लाल ध्रुव के द्वारा किये इस घटना से जिला पंचायत में हड़कंप मच गया है।