DGP Confrence 2024: जयपुर में 5 से डीजीपी कांफ्रेंस, छत्तीसगढ़ के पुलिस प्रमुख अशोक जुनेजा देंगे पीएम के समक्ष प्रेजेंटेशन
DGP Confrence 2024:तीन दिन का डीजीपी पुलिस कांफ्रेंस 2024 पांच जनवरी से जयपुर में प्रारंभ हो रहा है। इसमें हिस्सा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर पहुंचेंगे। पीएम तीन दिन जयपुर में रुकेंगे
DGP Confrence 2024: रायपुर। डीजीपी, आईजी कांफ्रेंस 2024 इस बार जयपुर में हो रहा है। तीन दिन का यह अहम कांफ्रेंस पांच जनवरी को प्रारंभ होकर सात जनवरी तक चलेगा। इस मौके पर पांच जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर पहुंच रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी इस कांफ्रेंस में मौजूद रहेंगे। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पखवाड़े भर पहिले हो रहे इस कांफ्रेंस की अहमियत इस बात से समझी जा सकती है कि प्रधानमंत्री तीन दिन जयपुर में ठहरेंगे। पहले उनका छह जनवरी को पहुंचने का था। मगर अब वे पांच को ही जयपुर आ जाएंगे और सात जनवरी को दिल्ली रवाना होंगे।
डीजीपी कांफ्रेंस में हिस्सा लेने छत्तीसढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा कल जयपुर रवाना हो रहे हैं। कल चार जनवरी को शाम तक देश के सभी पुलिस महानिदेशकों को जयपुर पहुंचने कहा गया है। उधर, कुछ चुनिंदा पुलिस महानिदेशकों को पीएम मोदी के सामने प्रेजेंटेशन देना है, इनमें छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा का छत्तीसगढ़ में ट्राईबल और नक्सलिज्म विषय पर स्पेशल प्रेजेंटेशन होगा। खास बात यह है कि जुनेजा के प्रेजेंटेशन के दौरान पीएम मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्र अमित शाह, एनएसए अजीत डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव समेत सेंट्रल फोर्सेज के बड़े अफसर मौजूद रहेंगे।