डिप्टी सीएम गिरफ्तार : शराब नीति मामले में 8 घंटे पूछताछ के बाद सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया
NPG ब्यूरो. शराब नीति केस में सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले सिसोदिया से करीब आठ घंटे पूछताछ की गई, फिर उन्हें गिरफ्तार किया गया. जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक एक अधिकारी ने सिसोदिया का नाम लिया था, जिसके आधार पर गिरफ्तारी हुई है.
सीबीआई ने सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया था. रविवार को सुबह वे मां का आशीर्वाद लेकर रोड शो करते हुआ सीबीआई दफ्तर पहुंचे थे. वे राजघाट भी गए और वहां महात्मा गांधी का आशीर्वाद लिया. सीबीआई दफ्तर तक उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी पहुंचे. भीड़ को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में धारा 144 लागू करने का ऐलान कर दिया. साथ ही, दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय और सांसद संजय सिंह को हिरासत में ले लिया.
सिसोदिया ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि देश के लिए भगत सिंह शहीद हो गए थे. झूठे आरोपों के कारण जेल जाना छोटी बात है. वहीं, उन्होंने बच्चों से कहा कि वे मेहनत से पढ़ाई करें. मनीष चाचा जेल चले जाएंगे तो ये न समझें कि छुट्टी हो गई.