डेंगू का कहर: 500 से अधिक लोगों की हुई मौत, स्वास्थय विभाग ने की पुष्टि...

डेंगू का कहर: 500 से अधिक लोगों की हुई मौत, स्वास्थय विभाग ने की पुष्टि...

Update: 2023-08-25 08:49 GMT

Dengue Ka Kahar : बांग्लादेश \ ढाका, 24 अगस्त। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने कहा कि इस साल बांग्लादेश में डेंगू से 500 से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं, क्योंकि दक्षिण एशियाई देश इस साल मच्छर जनित बीमारी के रिकॉर्ड प्रकोप से जूझ रहा है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने डीजीएचएस के आंकड़ों के हवाले से बताया कि बांग्लादेश में स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह 8:00 बजे से पहले के 24 घंटों में डेंगू से कम से कम 13 और लोगों की मौत हुई है।

डीजीएचएस ने कहा कि बुधवार को 24 घंटे की अवधि में 2,070 डेंगू मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डेंगू ने इस साल अब तक कम से कम 506 लोगों की जान ले ली है और 106,429 लोग संक्रमित हुए हैं। साल 2000 में बांग्लादेश में पहली बार दर्ज की गई महामारी के बाद से यह सबसे घातक वर्ष है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत डीजीएचएस द्वारा बताए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 23 अगस्त तक 54,597 से अधिक डेंगू के मामले दर्ज किए गए है, जबकि पिछले महीने (जुलाई) में 43,854 लोग मच्छर जनित बीमारी से संक्रमित हुए थे।

डीजीएचएस आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अब तक देशभर के अस्पतालों से कुल 98,098 मरीजों को छुट्टी मिल चुकी है।

Full View

Tags:    

Similar News