Delhi Treadmill Death: जिम में ट्रेडमिल में दौड़ा करंट, 24 साल के सक्षम की हुई मौत, जानिए पूरा मामला

Delhi Treadmill Death:उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी में जिम में वर्कआउट करते समय ट्रेडमिल में करंट आ गया, जिससे इंजीनियर की मौत हो गई. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है.

Update: 2023-07-20 11:46 GMT

Delhi Treadmill Death:उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी में जिम में वर्कआउट करते समय ट्रेडमिल में करंट आ गया, जिससे इंजीनियर की मौत हो गई. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. इस मामले में जिम संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.जानकारी के अनुसार, यह घटना दिल्ली के रोहिणी की है. 

रोहिणी सेक्टर 19 में रहने वाला सक्षम प्रूथी इसी इलाके में जिम्प्लेक्स फिटनेस जोन में एक्सरसाइज करने जाता था. सक्षम ने बीटेक कर रखा था. वह गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करता था. मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे जब वह एक्सरसाइज कर रहा था, उसी दौरान ट्रेडमिल में करंट दौड़ गया. इससे वह पीछे की ओर गिर गए. इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई. तत्काल ट्रेडमिल का स्विच बंद किया गया और लोगों की मदद से सक्षम को उठाकर सीआर दिया गया.

शरीर में कोई हरकत नहीं होने पर तुरंत अस्पताल मे भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस मामले का जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसमें करंट लगने से मौत की पुष्टि की गई है. सक्षम इंजीनियर थे और वह अपने पिता के इकलौते बेटे थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है.

पुलिस का कहना है कि सक्षम की मौत ट्रेडमिल में करंट आने की वजह से हुई. जिम में जब वह वर्कआउट कर रहा था, उसी वक्त ट्रेडमिल में करंट आ गया. सक्षम करंट की चपेट में आ गया. इस मामले में सक्षम के परिजनों की शिकायत पर जिम संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि लपरवाही से मौत की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी जिम संचालक अनुभव दुगल को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Full View

Tags:    

Similar News