20173 वोटों से जीती यशोदा: खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत, अब खैरागढ़ छुईखदान गंडइ बनेगा जिला
Yashoda won by 20173 votes: Congress's big victory in Khairagarh by-election, now Khairagarh will become Chhuikhadan Gandai district
राजनांदगांव, 16 अप्रैल 2022। खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने 20173 वोटों से बड़ी जीत दर्ज की है.
सबसे बड़ी बात यह है कि यशोदा वर्मा पहले चरण से ही बढ़त लिए हुए हैं, जबकि जंघेल पिछड़ते जा रहे हैं। चरण दर चरण कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवार के वोटों में बढ़ते अंतर से कांग्रेस खेमे में जबर्दस्त उत्साह है, जबकि भाजपा के नेता और कार्यकर्ता अभी भी अपने प्रभाव वाले क्षेत्र की मशीनों की गिनती शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी नरेंद्र सोनी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। इधर, राजधानी रायपुर में कांग्रेस मुख्यालय में भी जश्न का माहौल है। ढोल बजाए जा रहे हैं। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि यह जीत कांग्रेस सरकार की योजनाओं और वादों को पूरा करने की जीत है। कांग्रेस ने सेमीफाइनल की तरह लड़ा और सेमीफाइनल में कांग्रेस की जीत होने जा रही है। भाजपा सेमीफाइनल हार गई है।
चरण दर चरण
पहला चरण
यशोदा वर्मा – 3898
कोमल जंघेल – 2595
नरेंद्र सोनी – 48
दूसरा चरण
यशोदा वर्मा – 4204
कोमल जंघेल – 2932
नरेंद्र सोनी – 49
तीसरा चरण
यशोदा वर्मा – 4436
कोमल जंघेल – 3194
नरेंद्र सोनी – 43
चौथा चरण
यशोदा वर्मा – 3998
कोमल जंघेल – 2955
नरेंद्र सोनी – 57
पांचवां चरण
यशोदा वर्मा – 4622
कोमल जंघेल – 2755
नरेंद्र सोनी – 86
छठवां चरण
यशोदा वर्मा – 4696
कोमल जंघेल – 2537
नरेंद्र सोनी – 36
सातवां चरण
यशोदा वर्मा – 4196
कोमल जंघेल – 3191
नरेंद्र सोनी – 43
आठवां चरण
यशोदा वर्मा – 3450
कोमल जंघेल – 3307
नरेंद्र सोनी – 49
नवां चरण
यशोदा वर्मा – 4310
कोमल जंघेल – 4304
नरेंद्र सोनी- 61
दसवां चरण
यशोदा वर्मा – 4705
कोमल जंघेल – 2589
नरेंद्र सोनी- 44
ग्यारहवां चरण
यशोदा वर्मा – 3251
कोमल जंघेल – 3504
नरेंद्र सोनी- 45
बारहवां चरण
यशोदा वर्मा – 3801
कोमल जंघेल – 4537
नरेंद्र सोनी - 44
तेरहवां चरण
यशोदा वर्मा – 5178
कोमल जंघेल – 3170
नरेंद्र सोनी - 89
चौदहवां चरण
यशोदा वर्मा – 4265
कोमल जंघेल – 3368
नरेंद्र सोनी- 55
पन्द्रहवां चरण
यशोदा वर्मा – 4700
कोमल जंघेल – 3139
नरेंद्र सोनी- 79
सोलहवां चरण
यशोदा वर्मा – 5004
कोमल जंघेल – 3107
नरेंद्र सोनी- 71
सत्रहवां चरण
यशोदा वर्मा – 3796
कोमल जंघेल – 3299
नरेंद्र सोनी- 78
अठारहवां चरण
यशोदा वर्मा – 3701
कोमल जंघेल – 2652
नरेंद्र सोनी- 60