महंगाई भत्ता: छुट्टी लेकर आज से शिक्षक कर रहे हड़ताल, सभी जिलों में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री तक पहुंचा रहे अपनी मांग...

Update: 2022-04-13 16:08 GMT

रायपुर 13 अप्रैल 2022। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा ने कहा है कि हजारो शिक्षको ने अवकाश आवेदन देकर महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के 13 तारीख के हड़ताल में शामिल हुए, शिक्षक व कर्मचारी अपनी महंगाई भत्ता लेने स्वस्फूर्त एकजुट हुए है, वर्तमान महंगाई की मार कर्मचारियो पर भारी पड़ रहा है, वेतन में अभी मात्र 17% ही महंगाई भत्ता दिया जा रहा है जबकि परम्परा व नियमानुसार कर्मचारियो को 34% महंगाई भत्ता दिया जाना चाहिए, केंद्र व अन्य राज्य 34% महंगाई भत्ता दे रहे है, छत्तीसगढ़ राज्य में कर्मचारी 17% महंगाई भत्ता में पीछे है, जिससे उन्हें 5 हजार से 14 हजार तक कम वेतन प्रतिमाह मिल रहा है, इससे शिक्षक व कर्मचारियो में भारी नाराजगी है।

उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे कम महंगाई भत्ता 17% मात्र दिया जा रहा है, जिसके कारण शिक्षक व कर्मचारी हड़ताल के लिए मजबूर हुए है, साथ ही कुल 17% उक्त महंगाई भत्ता लंबित है।

लंबित महंगाई भत्ता कब दी जाएगी, कर्मचारियो का महंगाई से जुझने का सहारा मात्र महंगाई भत्ता ही है, किन्तु वह भी ढाई वर्ष से रोके रखा गया है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है कि कर्मचारियो को 4760/- रूपये से 14900/- रूपये प्रतिमाह नुकसान हो रहा है। इसी प्रकार 7 वे वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता को पुनरीक्षित कर देने की मांग के लिए सभी विभाग के कर्मचारी एकजुट हुए है।

मंहगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के हड़ताल में सभी जिले में कर्मचारियो की भारी उपस्थिति थी, जिससे हड़ताल पूर्णतः सफल हुआ,,अपने आर्थिक शोषण को रोकने धरना, प्रदर्शन, नारेबाजी, रैली निकालकर समस्त विभाग के कर्मचारियो द्वारा रायपुर, बिलासपुर, सुकमा, सूरजपुर सहित सभी जिले में जिलाधीश को माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम लंबित DA व HRA का 2 सूत्रीय मांगपत्र दिया गया,,मांग पूरा नही होने पर कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।

Tags:    

Similar News