दर्दनाक हादसा: पर्यटकों से भरी कार नदी में गिरी, गाड़ी सवार 10 में 9 की मौत, एक को बचाया गया

Update: 2022-07-08 07:58 GMT

नैनीताल: उत्तराखंड के रामनगर में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि ढेला नदी में पर्यटकों से भरी अर्टिगा कार बह गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, एक बच्ची को सकुशल बचा लिया गया है. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक कार में कुल 10 लोग सवार थे

पुलिस के मुताबिक, पंजाब के रहने वाले 10 लोग आर्टिगा गाड़ी में उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए निकले थे.इसी बीच, आज सुबह तकरीबन 5 बजे उनकी कार रामनगर की ढेला नदी के नजदीक पहुंची. भारी बारिश के चलते नदी उफन रही थी और पुल के ऊपर से पानी बह रहा था. इसके बावजूद ड्राइवर ने सावधानी नहीं बरती और गाड़ी को तेज रफ्तार में पुल से पार कराने लगा. लेकिन तेज धार के चलते पर्यटकों से भरी यह कार नदी में गिर गई.

एक स्थानीय  के मुताबिक, आर्टिगा कार कॉर्बेट की ओर जा रही थी. उन्होंने लाइट मारकर और हाथ हिलाकर गाड़ी को बहुत रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर नहीं माना और पानी के तेज बहाव में गाड़ी बह गई.

स्थानीय लोगों ने प्रशासन के साथ तत्परता दिखाते हुए एक महिला को सकुशल बचा लिया है. इसके बाद जिला प्रशासन मौके पर राहत-बचाव कार्यो में जुटा रहा. अब सारे शव बरामद हो चुके हैं.

Tags:    

Similar News