मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सटे पालघर जिले के वसई में स्थित एक फैक्ट्री में बुधवार को तेज़ धमाका हुआ. फैक्ट्री में बॉयलर फटने से लगी आग में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए है.
जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब तीन बजे चंद्रपाड़ा क्षेत्र स्थित विद्युत उपकरण बनाने वाली एक कंपनी में हुई. उन्होंने कहा कि बुरी तरह झुलस जाने के चलते मृतक श्रमिकों की पहचान नहीं हो सकी है.
फैक्ट्री में करीब 50 लोग काम कर रहे थे, तभी वहां एक हाइड्रोजन गैस सिलेंडर में यह धमाका हुआ. यह धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. इस आवाज से इलाके के लोग दहशत में आ गए. शुरुआत में लोगों को लगा कि कहीं बड़ा बम धमाका तो नहीं हुआ. हालांकि फिर बताया गया कि आग लगी है, जिसके बाद पता चला कि कंपनी में एक बॉयलर फट गया था.